1. भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फिलीपींस गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉस बानो में ‘श्री नरेंद्र मोदी रेसिलिएंट राइस फील्ड लैबोरेटरी ‘ का उद्घाटन किया।
2. भारत के दिग्गज क्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व बिलियड्र्स चैंपियनशिप में इंग्लैंड के माइक रसेल को हराकर अपने करियर का 17वां विश्व खिताब जीता।
3. सरकार देश की सभी ग्राम पंचायतों में मार्च 2019 तक हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराने के लिए भारतनेट परियोजना का दूसरा और अंतिम चरण आरंभ किया। इस पर करीब 3 खरब 40 अरब रूपये खर्च होंगे।
4. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, एशियन बैंकर्स एसोसिएशन (एबीए) के 34वें वार्षिक सम्मेलन की पहली बार मेजबानी करेगी।
5. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने मुंबई में हुए भारतीय स्पोर्ट्स ऑनर्स (आईएसएच) आयोजन में भारतीय स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द इयर (टीम स्पोर्ट्स) पुरस्कार जीता।
6. लिएंडर पेस और पूरव राजा की ने अमरीका में नोक्सविले चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट का पुरूष डबल्स का खिताब जीता।
7. नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री कीर्ति निधि बिष्ट का निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।
8. फेरारी के जर्मन चालक, सेबस्टियन वेट्टेल ने ब्राजील ग्रैंड प्रिक्स का ख़िताब जीता।
9. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आईआरएफ) द्वारा आयोजित ‘सड़क सुरक्षा पर परिवहन मंत्री फोरम’ का उद्घाटन किया।
10. जापानी प्रौद्योगिकी समूह सॉफ्टबैंक ने अमेरिका की टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली उबर में निवेश करने के लिए कंपनी के साथ सौदा किया है।